लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ? कैसे बदले ? या फिर कैसे निकालें ?
जैसे सभी के स्मार्टफोन में स्क्रीन लॉक होता है जैसे - पैटर्न, पिन, फिंगर प्रिंट या फिर फेस लॉक ताकि कोई हमारे अनुमति के बिना उसे इस्तेमाल नहीं कर सके। ठीक उसी तरह हमे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में भी पासवर्ड लगाना चाहिए। यहाँ पर आपको लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ? या फिर लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे बदले ? या फिर कैसे निकालें ? ये सभी के बारे में जानकारी मिलेगा।
अनुक्रम:
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1: Control Panel ओपन कीजिये है फिर कीबोर्ड पर Windows + X दबाये और Control Panel पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 2: Control Panel पर सर्च कीजिये User Account और Make changes to accounts पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3: अब सभी यूजर अकाउंट आ जायेगा। आप को जिस यूजर के लिए पासवर्ड लगाना है उस पर क्लिक करना है। अगर आपके कंप्यूटर में एक ही यूजर है तो उस पर ही क्लीक करे।
स्टेप 4: अब Create a Password पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 5: New Password पर आप जो भी पासवर्ड देना चाहते है उसे टाइप करे। Confirm new password पर ऊपर जो पासवर्ड दिए है उसे टाइप कीजिये। Type a password hint पर आप ऊपर दिए पासवर्ड के सम्बंधित कोई शब्द लिख सकते है जिसे देख कर आपको पासवर्ड याद आ जाये अगर आप पासवर्ड भूल गए तो। लेकिन वहा पर कभी भी पासवर्ड मत डालना क्युकी ये सबको दिखाई देगा। और अब फाइनली Create Password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड लगा या नहीं।
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड बदलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1-3: Control Panel > सर्च User Account > Make changes to accounts > यूजर पर क्लिक कीजिये (बिस्तार से देखने के लिए यहा क्लिक करे और वहा पर स्टेप 1 से लेकर स्टेप 3 तक फॉलो करे। उसके बाद बापस यहा आ कर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। )
स्टेप 4: Change The password पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 5: Current password पर पुराना पासवर्ड को टाइप करो। New Password पर आप जो भी पासवर्ड देना चाहते है उसे टाइप करे। Confirm new password पर ऊपर जो पासवर्ड दिए है उसे टाइप कीजिये। Type a password hint पर आप ऊपर दिए पासवर्ड के सम्बंधित कोई शब्द लिख सकते है। अब Change password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड बदला या नहीं।
लैपटॉप या कंप्यूटर में से पासवर्ड निकलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1-3: Control Panel > सर्च User Account > Make changes to accounts > यूजर पर क्लिक कीजिये (बिस्तार से देखने के लिए यहा क्लिक करे और वहा पर स्टेप 1 से लेकर स्टेप 3 तक फॉलो करे। उसके बाद बापस यहा आ कर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। )
स्टेप 4: Change The password पर क्लिक कीजिये। इसके बाद Current password पर पुराना पासवर्ड को टाइप करे। New Password और Confirm new password पर बिलकुल खाली रहने दीजिये और Change password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड निकला या नहीं।
अनुक्रम:
- लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए ?
- लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे बदले ?
- लैपटॉप या कंप्यूटर में से पासवर्ड कैसे निकालें ?
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे लगाए? (How to add password in computer ?)
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड लगाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1: Control Panel ओपन कीजिये है फिर कीबोर्ड पर Windows + X दबाये और Control Panel पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 2: Control Panel पर सर्च कीजिये User Account और Make changes to accounts पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 3: अब सभी यूजर अकाउंट आ जायेगा। आप को जिस यूजर के लिए पासवर्ड लगाना है उस पर क्लिक करना है। अगर आपके कंप्यूटर में एक ही यूजर है तो उस पर ही क्लीक करे।
स्टेप 4: अब Create a Password पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 5: New Password पर आप जो भी पासवर्ड देना चाहते है उसे टाइप करे। Confirm new password पर ऊपर जो पासवर्ड दिए है उसे टाइप कीजिये। Type a password hint पर आप ऊपर दिए पासवर्ड के सम्बंधित कोई शब्द लिख सकते है जिसे देख कर आपको पासवर्ड याद आ जाये अगर आप पासवर्ड भूल गए तो। लेकिन वहा पर कभी भी पासवर्ड मत डालना क्युकी ये सबको दिखाई देगा। और अब फाइनली Create Password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड लगा या नहीं।
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड कैसे बदले ? (How to change password in computer ?)
लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड बदलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1-3: Control Panel > सर्च User Account > Make changes to accounts > यूजर पर क्लिक कीजिये (बिस्तार से देखने के लिए यहा क्लिक करे और वहा पर स्टेप 1 से लेकर स्टेप 3 तक फॉलो करे। उसके बाद बापस यहा आ कर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। )
स्टेप 4: Change The password पर क्लिक कीजिये।
स्टेप 5: Current password पर पुराना पासवर्ड को टाइप करो। New Password पर आप जो भी पासवर्ड देना चाहते है उसे टाइप करे। Confirm new password पर ऊपर जो पासवर्ड दिए है उसे टाइप कीजिये। Type a password hint पर आप ऊपर दिए पासवर्ड के सम्बंधित कोई शब्द लिख सकते है। अब Change password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड बदला या नहीं।
लैपटॉप या कंप्यूटर में से पासवर्ड कैसे निकालें? ? (How to remove password from computer ?)
लैपटॉप या कंप्यूटर में से पासवर्ड निकलने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। (सभी Windows यूजर के लिए )
स्टेप 1-3: Control Panel > सर्च User Account > Make changes to accounts > यूजर पर क्लिक कीजिये (बिस्तार से देखने के लिए यहा क्लिक करे और वहा पर स्टेप 1 से लेकर स्टेप 3 तक फॉलो करे। उसके बाद बापस यहा आ कर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे। )
स्टेप 4: Change The password पर क्लिक कीजिये। इसके बाद Current password पर पुराना पासवर्ड को टाइप करे। New Password और Confirm new password पर बिलकुल खाली रहने दीजिये और Change password पर क्लिक कीजिये।
अब लैपटॉप या कंप्यूटर को Restart करिये और देखिये की पासवर्ड निकला या नहीं।
Post a Comment